Friday, January 23, 2026
news update
RaipurState News

सुकमा : हार्ट अटैक से सीआरपीएफ जवान की मौत, गीदम नाला कैंप के मैदान में कर रहे थे पीटी

सुकमा.

सुकमा जिले के गीदम नाला कैंप में 226 बटालियन सुकमा में पदस्थ जवान को शनिवार सुबह पीटी करने के दौरान अचानक हार्ट अटैक आ गया। हार्ट अटैक आने से जवान की मौत हो गई। घटना के बाद जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल सुकमा ले जाया गया। इसके बाद शव को मेकाज लाया गया। जवान मूलरूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है।

सीआरपीएफ के अधिकारियो ने बताया कि सुकमा जिले के गीदम नाला कैंप में 226 बटालियन सीआरपीएफ में पदस्थ यूपी के प्रतापगढ़ निवासी प्रकाश नारायण (50) कैंप के अंदर ही पीटी कर रहे थे। इसी दौरान अचानक से सीने में दर्द होने के कारण मैदान में ही गिर गए, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल सुकमा लाया गया, जहां पोस्टमार्मटम के बाद एम्बोम्बिंग के लिए मेकाज भेजा गया। 20 मिनट तक चले एम्बोम्बिंग प्रकिया के बाद जवान के शव को साथियों को दिया गया। शव को एंबुलेंस के माध्यम से रायपुर ले जाया जाएगा। वहां से जवान के शव को उसके गृहग्राम भेजा जाएगा।

error: Content is protected !!