सुकमा ब्रेकिंग : दोरनापाल में एक संदिग्ध के घर पुलिस और डॉक्टर की छापामारी
इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।

जिले के दोरनापाल में एक युवक का पता चलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है कि वह युवक निजामुद्दीन से लौटा था। बीते 6 मार्च को दिल्ली के निज़ामुद्दीन में था युवक। उसने लौटने के बाद प्रशासन को नहीं दी जानकारी।
पिछले कुछ दिनों से युवक के तबियत ख़राब होने की मिल रही जानकारी। पुलिस प्रशासन एंव डॉक्टरों की टीम मौक़े पर पहुँची है। प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है।
बताया जा रहा है कि युवक ने दिल्ली के निज़ामुद्दीन से फ़ोटो किया था फ़ेसबुक पर। इसकी जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाक़े को सील करने की कार्यवाही हो रही है।
इम्पेक्ट से चर्चा में कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि फिलहाल प्रशासन की टीम मौके पर स्वास्थ विभाग की टीम के साथ पहुंची है। उन्होंने बताया कि युवक के आस पड़ोस के लोगों ने शिकायत की थी कि उसे दो—तीन दिनों से तबियब खराब है।
बताया जा रहा है यह युवक निजामुद्दीन से बीते महीने लौटा था। बस इसके बाद ऐहितियात के तौर पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा।