1 minute of reading

इम्पैक्ट डेस्क.

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां DRG जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ होने की सूचना मिली है। बता दें कि सुकमा के भेज्जी इलाके में DRG जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक नक्सली के मारे जाने की खबर भी सामने आई है।

SP किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि बताया जा रहा है कि सुबह DRG के जवान सर्चिंग में निकले हुए थे तभी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर भी सामने है। फिलहाल मौके पर DRG के जवान मौजूद है और सर्चिंग ऑपरेशन भी जारी है।