Saturday, January 24, 2026
news update
National News

सुक्खू सरकार ने जारी कर दिए आदेश, पानी का बिल भरने के लिए हो जाएं तैयार, पड़ेगा जेब पर असर

शिमला
राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अब हर महीने 100 रुपए मासिक पानी का शुल्क चुकता करना होगा। पूर्व जयराम सरकार ने पानी के बिल माफ (Himachal Water Bill) किए थे। नए सिरे से इस व्यवस्था को लागू किया जा रहा है। इसलिए तीन महीनों के बिल एक साथ जारी किए जाएंगे।

जल शक्ति विभाग की ओर से इस संबंध में बिल तैयार कर जारी करने के निर्देश दे दिए हैं। सरकार ने प्रति कनेक्शन 100 रुपए लेगी, यानि किसी के घर में दो कनेक्शन है तो 200 व तीन कनेक्शन का तीन सौ रुपए बिल चुकता करना पड़ेगा।

गांव में करीब 17 लाख पेयजल उपभोक्ताओं को जल शक्ति विभाग नवंबर से पानी के बिल जारी करने जा रहा है। चूंकि सरकार ने अक्टूबर से इस व्यवस्था को लागू करने के निर्देश दिए थे इसलिए अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर का पानी का बिल अभी एक साथ चुकाना होगा। प्रमुख अभियंता अंजू शर्मा ने बताया कि इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
 
पहले पिछले बिल भी ले रहा था विभाग
बिल वसूलने को लेकर पहले विवाद हो गया था। ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर बिल तब से जारी कर दिए गए थे जब से इसे बंद किया गया था। ऐसे में लोगों को हजारों के बिल दिए जा रहे थे। मामला सरकार तक पहुंचा था। कैबिनेट मंत्रियों व विधायकों ने यह मामला मुख्यमंत्री के ध्यान में लाया था।

कैबिनेट में इस पर विस्तृत चर्चा की थी जिसके बाद 100 रुपए शुल्क तभी से लेने का निर्णय लिया गया जब से इसकी अधिसूचना जारी की गई थी। राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों में 17 लाख घरों में पानी के कनेक्शन हैं। सबसे अधिक चार लाख पानी के कनेक्शन जिला कांगड़ा में हैं।

साल 2019 में हिमाचल में जल जीवन मिशन योजना लागू हुई थी, इससे पहले प्रदेश में करीब 7.63 लाख पानी के कनेक्शन थे। जल जीवन मिशन लागू होने के बाद करीब 9.50 लाख घरों में पानी के नल लगे। विधवाओं, तलाकशुदा महिलाओं व दिव्यांगजन को इसमें छूट दी गई है।

error: Content is protected !!