Saturday, January 24, 2026
news update
National News

तवी नदी में अचानक बाढ़, SDRF ने फंसे लोगों को बचाया

जम्मू
जम्मू संभाग के पर्वतीय क्षेत्रों में हुई तेज बारिश के कारण बुधवार सुबह तवी नदी का जल स्तर अचानक तेजी से बढ़ गया। इस कारण दो अलग-अलग घटनाओं में कुल नौ लोग नदी में फंस गए। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम ने करीब एक घंटे तक चले विशेष रेस्क्यू अभियान के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

पहली घटना बुधवार सुबह करीब 10 बजे की है, जब मदन लाल नामक व्यक्ति, जो तालाब खटिका का निवासी है, तवी नदी के मंदिर-मस्जिद प्वाइंट के पास रेत निकालने के लिए अपने घोड़ों को लेकर गया था। जल स्तर अचानक बढ़ने से उसके घोड़े किसी तरह सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए, लेकिन मदन लाल बीच नदी में फंस गया।

वह किसी तरह मुख्य पुल के पिलर तक पहुंचा और वहीं शरण ली। राहगीरों ने उसे देख तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने पहले मदन लाल तक रस्सी पहुंचाई, फिर पुल से सीढ़ी फेंककर उसे ऊपर खींचा गया और सुरक्षित बाहर निकाला गया।

दूसरी घटना वेयर हाउस क्षेत्र की है, जहां नेपाल के रहने वाले आठ लोग, जो जम्मू में मजदूरी करते हैं, नहाने के लिए तवी नदी में गए थे। जल स्तर अचानक बढ़ने से वे सभी लोग नदी के बीच बने एक ऊंचे टापू पर फंस गए। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रस्सियों की मदद से मानव श्रृंखला बनाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

चौकी प्रभारी वेयर हाउस के अनुसार, सभी लोगों की प्राथमिक चिकित्सीय जांच करवाई जा रही है। प्रशासन ने लोगों से नदी के आसपास न जाने की अपील की है, खासकर बारिश के दौरान।

error: Content is protected !!