National News

19 से 28 फरवरी तक कुवैत में होनेवाली तलवारबाजी चैंपियनशिप में भारत का परचम लहराएंगी सुभन्या

जम्मू
जम्मू-कश्मीर की युवा तलवारबाज सुभान्या शर्मा को 19 से 28 फरवरी तक कुवैत में आयोजित होने वाली एशियाई जूनियर और कैडेट तलवारबाजी चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 19वीं कैडेट नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप; बीएंडजी 2024-2025 के दौरान उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिए चुना गया है।

यह प्रतियोगिता 8 से 11 जनवरी 2025 तक उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित की गई थी। इसमें उन्होंने सेबर स्पर्धा में व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता था। उक्त राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए टीम जम्मू-कश्मीर फेंसिंग एसोसिएशन के बैनर तले खेली थी और जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल की स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा उसे मंजूरी दी गई थी।

एशियाई जूनियर और कैडेट फेंसिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम को भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा सरकार को पूर्ण लागत के रूप में मंजूरी दे दी गई है। जम्मू-कश्मीर खेल परिषद की सचिव नुजत गुल ने फेंसर्स को बधाई दी है और इस उपलब्धि के लिए उनके माता-पिता को शुभकामनाएं दी हैं और प्रतियोगिता के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

अंतर्राष्ट्रीय फेंसर अंतर्राष्ट्रीय क्वालीफाइड रेफरी रशीद अहमद चौधरी ने दी शुभकामनाएं
अंतर्राष्ट्रीय फेंसर अंतर्राष्ट्रीय क्वालीफाइड रेफरी रशीद अहमद चौधरी और एडवोकेट सुप्रिया चौहान और मनिंदर पाल सिंह ने इसे गौरवपूर्ण क्षण बताया और सुभान्या को प्रतिष्ठित आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि फेंसर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर देश को गौरवान्वित करेगी।

पूर्व अंतर्राष्ट्रीय फेंसर शेर-ए-कश्मीर पुरस्कार विजेता उज्ज्वल गुप्ता की छात्रा है सुभन्या
उल्लेखनीय है कि सुभान्या शर्मा पूर्व अंतर्राष्ट्रीय फेंसर, राज्य पुरस्कार विजेता और शेर-ए-कश्मीर पुरस्कार विजेता उज्ज्वल गुप्ता की छात्रा है। जो युवा सेवा और खेल विभाग में कार्यरत हैं।जिन्होंने जम्मू-कश्मीर से 10 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय फेंसर तैयार किए हैं। इस बीच, जेएंडके फेंसिंग एसोसिएशन;जेकेएफए के अध्यक्ष विजय कुमार ने फेंसर को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और भविष्य के असाइनमेंट के लिए फेंसर को शुभकामनाएं दीं।