एमबी पावर (मध्य प्रदेश) लिमिटेड द्वारा जैतहरी चौक से प्लांट गेट नंबर-2 तक लगाए गए स्ट्रीट लाइट्स
जैतहरी
क्षेत्र के नागरिकों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हिंदुस्तान पावर के सीएसआर विभाग ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है, कंपनी के द्वारा जैतहरी चौक से लेकर प्लांट के गेट नंबर-2 तक लगभग 01 किलो मीटर लंबे मार्ग पर 40 स्ट्रीट लाइटें स्थापित की गई हैं, बता दें स्ट्रीट लाइटों की स्थापना में आवश्यकता अनुरूप, तकनीकी मापदंड का विशेष ध्यान रखा गया है, जिसके आधार पर स्थानीय जनमानस को बेहतर प्रकाश मिलना सुनिश्चित हो सके, तकनीकी मापदंड के अनुसार प्रत्येक स्ट्रीट लाइट की ऊंचाई 7.5 मीटर रखी गई है और प्रत्येक दो लाइटों के मध्य दूरी लगभग 25-25 मीटर निर्धारित की गई है।
आज दिनांक 17.04.25 को गौरव पथ पर स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन समारोह रखा गया, समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री अनिल गुप्ता, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित, नगर परिषद के अध्यक्ष श्री उमंग गुप्ता, नगर परिषद के उपाध्यक्ष श्री रविन्द्र कुमार राठौर, परिषद के सभापति श्री कैलाश मरावी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख अतिथि श्री अनिल गुप्ता ने कहा, कंपनी स्थानीय विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है, विगत वर्षों में कंपनी ने ग्रामीण क्षेत्र के साथ साथ, नगर में कई विकास के कार्य किए हैं, जिनमें जैतहरी चौक से गेट न. 2 तक सड़क निर्माण कार्य, जैतहरी चौक से जैतहरी पुराना रेलवे फाटक तक सड़क निर्माण कार्य, विभिन्न सामूहिक स्थलों पर वाटर कूलर की व्यवस्था, तहसील, जैतहरी चौक पर हाई मास्ट लाइट, सिद्ध बाबा डुंगरिया का सौंदर्यीकरण इत्यादि कार्य शामिल हैं और हाल ही में नगर परिषद के अनुरोध पर कंपनी के द्वारा 40 नग स्ट्रीट लाइट की स्थापना कराई गई है। इन सभी कार्यों के लिए हम सभी परिषद की ओर से हिन्दुस्तान पावर का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करते हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्री उमंग ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य न केवल इस मार्ग पर रात्रि में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करना है, बल्कि आमजन, स्थानीय दुकानदारों, राहगीरों एवं वाहन चालकों के लिए अंधेरे को प्रकाश में परिवर्तित कर उनकी सुरक्षा को भी बढ़ाना है। नगर परिषद उपाध्यक्ष रवींद राठौर, परिषद के सभापति कैलाश मरावी ने कंपनी योगदान के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कंपनी प्रबंधन की तरफ से सी एस आर प्रमुख श्री सत्यम सलील और जन संपर्क अधिकारी श्री गौरव पाठक उपस्थित रहे! उन्होंने बताया कि "स्थानीय विकास और सामुदायिक सहयोग हिन्दुस्तान पावर की सीएसआर गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य है। निश्चित तौर पर सड़क पर रोशनी की उचित व्यवस्था से दुर्घटनाओं में कमी आएगी तथा आमजन को सुविधा होगी।"
स्थानीय अन्य जनप्रतिनिधियों और उपस्थित समस्त नागरिकों ने इस कार्य के लिए हिंदुस्तान पावर का आभार प्रकट किया और इसे जनहित में एक सराहनीय कदम बताया।