Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

प्रदेश की विमानन नीति वैल्यू चेन आधारित : उप सचिव डॉ. बुंदेला

भोपाल
केंद्रीय उड्डयन मंत्री श्री किंजरापु राम मोहन नायडू की अध्यक्षता में पुणे (महाराष्ट्र) में ‘हेलीकॉपटर्स एवं स्माल एयरक्राफ्ट्स समिट’ हुई। मध्यप्रदेश इस समिट का स्टेट स्पॉन्सर रहा। समिट में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री श्री मुरलीधर मोहोल, श्री असंगबा चुबा एओ, संयुक्त सचिव, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकारएवं श्री फैज़ अहमद किदवई, महानिदेशक, DGCA भी उपस्थित थे। समिट में 20 राज्य शामिल हुए।

‘हेलीकॉप्टर्स एवं स्माल एयरक्राफ्ट्स समिट’ में मध्यप्रदेश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए उप सचिव, विमानन विभाग, मध्यप्रदेश शासन डॉ. कैलाश बुंदेला द्वारा किया गया। मध्यप्रदेश नागर विमानन नीति-2025 की जानकारी दी। उन्होंने निवेशकों से आव्हान किया कि वे मध्यप्रदेश की उड़ान में सहभागी बनें। प्रदेश की विमानन नीति वैल्यू चैन के समस्त पहलुओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है तथा नीति में प्रदेश स्थित एयरपोर्ट्स से नवीन गंतव्यों के लिए हवाई सेवाएं, मेंटेनेंस, रिपेयर, ओवरहॉल (MRO), उड़ान प्रशिक्षण संस्थान (FTO) स्थापित करने के लिए निवेश प्रोत्साहन सहायता का प्रावधान है। उन्होंने निवेशकों ने बताया कि प्रदेश में प्रति वर्ष 200 कॉमर्शियल पायलट्स तैयार किये जा रहे हैं, जो देश में सर्वाधिक है।

उप सचिव डॉ. बुन्देला ने बताया की मध्यप्रदेश में 1 वर्ष से यह सेवा संचालित है तथा गत वित्तीय वर्ष में इस सेवा के 58 लाभार्थी रहे। उन्होंने बताया कि केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ने प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की तथा इस सेवा का अधिक से अधिक उपयोग करने पर बल दिया। उल्लेखनीय है कि पायलट्स हेतु देश का एक मात्र ट्रेनिंग संस्थान खजुराहो में है तथा देश में हेलीकॉप्टर पायलट्स की आवश्यकता है।

उप सचिव, विमानन डॉ. बुन्देला ने समिट में मध्यप्रदेश में जिन हवाई पट्टियों का उन्नयन कर एयरपोर्ट में विस्तार किया जाना प्रस्तावित है उन पर यथाशीघ्र एयरपोर्ट निर्माण कार्य शुरू करने का अनुरोध किया, इसके साथ-साथ उड़ान योजना के अंतर्गत 'स्टेट स्पॉन्सर्ड रूट्स' पर भी भी RCS रूट्स की तरह 80:20 की VGF प्रदान करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि समिट में निवेशकों ने कहा कि भोपाल आकर वे निवेश के संबंध में विस्तार से चर्चा करेंगे।

 

error: Content is protected !!