Saturday, January 24, 2026
news update
TV serial

स्टार प्लस का स्टार परिवार महामिलन लाएगा टीवी के सबसे बड़े परिवारों को एक साथ! प्रोमो हुआ रिलीज

मुंबई,

 स्टार प्लस चैनल ने स्टार परिवार महामिलन का प्रोमो ऑफिशियली रिलीज कर दिया है। स्टार प्लस हमेशा से बेहतरीन एंटरटेनमेंट देने में आगे रहा है, जिसने दमदार कहानियों, शानदार सेलिब्रेशंस और नए, दिलचस्प शोज़ से दर्शकों का दिल जीता है। फैंस को हमेशा बांधे रखने के लिए जाना जाने वाला यह चैनल लगातार कुछ नया और रोमांचक पेश करता रहा है।

अब स्टार प्लस एक और शानदार इवेंट के साथ लौट रहा है,स्टार परिवार महामिलन।चैनल ने इसका प्रोमो ऑफिशियली रिलीज कर दिया है, जिससे फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट है। इस भव्य सेलिब्रेशन में स्टार प्लस के अलग-अलग शोज़ के चहेते किरदार एक साथ नजर आएंगे, जो ड्रामा, इमोशन और यादगार लम्हों से भरपूर होगा।

स्टार परिवार महामिलन स्टार प्लस के सबसे चहेते शोज़ को एक साथ लाने जा रहा है, जो पहले कभी न देखी गई एक भव्य सेलिब्रेशन होगी! इस खास मौके पर अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, उड़ने की आशा, गुम है किसी के प्यार में, एडवोकेट अंजलि अवस्थी, पॉकेट में आसमान, जादू तेरी नजर, झनक और इस इश्क का रब रखा जैसे पॉपुलर शोज़ के किरदार एक साथ नजर आएंगे। इस खास इवेंट में ड्रामा, इमोशन और यादगार लम्हों की भरमार होगी, जो फैंस के लिए एक शानदार अनुभव बनेगा। इस शुक्रवार शाम 6:30 बजे से स्टार प्लस पर स्टार परिवार महामिलन प्रसारित होगा।

 

error: Content is protected !!