Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

अर्पण दिव्यांग स्कूल में स्पीच थैरेपी सेंटर का शुभारंभ

रायपुर

अर्पण कल्याण समिति द्वारा बजाज कालोनी, न्यू राजेन्द्र नगर में संचालित दिव्यांग पब्लिक स्कूल के मूक-बधिर बच्चों के लिए यंग इंडिया और रामा टीएमटी के सहयोग से शाला परिसर में अत्याधुनिक स्पीच थैरेपी सेंटर की स्थापना की गई है। इस क्षेत्र के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. राकेश पाण्डेय व डॉ. श्रीमती रुचिरा पाण्डेय मूक-बधिर बच्चों को विभिन्न उपकरणों व यंत्रों से नियमित जांच कर इनके सुनने व बोलने की क्षमता का विकास करेंगे।

स्पीचथैरेपी सेंटर का पूर्व महापौर नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने शुभारंभ किया। यंग इंडिया और रामा टीएमटी ने अर्पण दिव्यांग स्कूल को स्पीच व हियरिंग थैरेपी उपकरण प्रदान किए। इन उपकरणों को देखकर स्कूल के बच्चों ने इशारों की भाषा में बताया कि वे भी अब सुन तथा बोल सकेंगे। श्रवण व संवाद विकास कक्ष को विशेष रूप से मूक-बधिर विद्यार्थियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यहां स्थापित उपकरण बच्चों की संवाद क्षमता और सीखने की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी व सरल बनाएंगे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमोद दुबे ने कहा कि यह स्पीच थैरेपी सेंटर मूक बधिर बच्चों के लिए वरदान साबित होगा। ये विशेष बच्चे अब सुन और बोल सकेंगे। कार्यक्रम में यंग इंडिया की चेयर रायपुर चैप्टर अनुजा भंडारी, पूर्व चेयर जुगल मदनानी, चेयर एक्सेसिबिलिटी वर्टिकल पंकज सोमानी, को-चेयर एक्सेसिबिलिटी वर्टिकल अंजलि केजरीवाल, रामा टीएमटी के स्टाफ मौजूद थे। आभार प्रदर्शन समिति के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा व कार्यक्रम का संचालन स्कूल की कोआॅर्डिनेटर सीमा छाबड़ा ने किया।

error: Content is protected !!