Saturday, January 24, 2026
news update
TV serial

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर जल्द आयेगा नया शो आपका अपना जाकिर

मुंबई,

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर नया शो आपका अपना जाकिर जल्द ही प्रसारित होगा। कॉमेडियन ज़ाकिर खान ‘आपका अपना ज़ाकिर’ से टेलीविज़न स्क्रीन पर छा जाने के लिए तैयार है, जो जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर लॉन्च होगा।

ज़ाकिर की मनमोहक हाज़िरजवाबी और निर्विवाद करिश्मे से भरपूर, यह शो एक रोमांचक अनुभव पेश करने का वादा करता है, जिसमें हंसी, शायरी और ज़िंदगी के ‘नुस्खे’ का आकर्षक पैकेज होगा। यह खास पेशकश ज़ाकिर के प्रभावशाली ह्यूमर और ज़िंदगी के फलसफे बताने वाले किस्सों के साथ विशेष भाव जोड़ने का वादा करती है, जिससे हर उम्र के लोगों को पसंद आने वाला नवीन और आनंददायक अनुभव मिलेगा। ज़ाकिर खान कुछ जाने-अनजाने पहलुओं का खुलासा करेंगे, और आपको दिखाएंगे कि वह असल में “आपका अपना” ज़ाकिर क्यों हैं।

error: Content is protected !!