Saturday, January 24, 2026
news update
National News

मां की हत्या में जेल गया बेटा पैरोल पर आया बाहर, घर आते ही किया भाई का कत्ल

पथानामथिट्टा

केरल के पथानामथिट्टा में एक शख्स ने पैरोल पर जेल से बाहर निकलकर अपने छोटे भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने शनिवार को बताया कि पैरोल पर बाहर आए 64 साल के एक शख्स ने अडूर में अपने छोटे भाई की हत्या कर दी. पन्नीविझा निवासी सतीश कुमार (उम्र-58 साल) की शुक्रवार को उसके भाई मोहनन उन्नीथन ने पीट-पीटकर हत्या कर दी.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने कहा कि उन्नीथन 2005 में किसी पारिवारिक विवाद के कारण अपनी मां की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. पुलिस ने कहा, "हमें शाम करीब पांच बजे घटना के बारे में सूचना मिली.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, उन्नीथन पैरोल पर बाहर था और ऐसा लगता है कि वह भाई के घर गया और उसके साथ मारपीट की. घटना के बाद भाग निकले उन्नीथन को अडूर पुलिस ने एक घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया.

इससे पहले बीते मई महीने में केरल के एर्नाकुलम में हत्या की एक वारदात हुई थी. एक शख्स ने पत्नी की बीमारी से तंग आकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया था कि एर्नाकुलम जिले के मुवत्तुपुझा में कई सालों से बीमारी की वजह से बिस्तर पर पड़ी 85 साल की महिला की उसी की पति ने हत्या कर दी थी.

रिपोर्ट के मुताबिक महिला की देखभाल करते-करते आरोपी पति निराश हो चुका था जिसके बाद उसने उसकी हत्या करने का फैसला ले लिया. महिला की हत्या में शामिल उसका पति जोसेफ (86) मूल तौर पर वेल्लुर्ककुन्नम गांव का मूल निवासी था.  घटना के तुरंत बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया था.

 

error: Content is protected !!