Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

सड़क सुरक्षा माह परवाह के अंतर्गत दुर्घटना संभावित स्थान पर लगाए गए सोलर ब्लिंकर एवं कन्वैक्स मिरर

अनूपपुर

 सड़क  सुरक्षा माह  अंतर्गत 01 जनवरी से 31 जनवरी तक संचालित विशेष अभियान के दौरान जिला स्तर पर सड़क दुर्घटनाओं में 10% कमी ले जाने का लक्ष्य निर्धारित कर जिले में दुर्घटनाओं हेतु संवेदनशील एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्र में सड़क इंजीनियरिंग के द्वारा सुधार कार्य किए जाने के क्रम में  आज दिनांक 09/01/2025 को क्रेडिट एक्सिस माइक्रोफाइनेंस कंपनी  के सहयोग से अनूपपुर मुख्यालय के अंडर ब्रिज तिराहा एवं  पुलिस कंट्रोल रूम के पास सोलर ब्लिंकर, एवं कन्वैक्स मिरर लगवाया गया।

 1.अंडर ब्रिज तिराहा पर लगाया गया सोलर ब्लिंकर
उपयोगिता- सोलर  ब्लिंकर के द्वारा उक्त मार्ग पर संचालित हो  रहे वाहनों के वाहन चालकों को गति नियंत्रण के लिए संकेत देकर गति नियंत्रित करने हेतु सचेत किया जाता है। जिससे तिराहा पर वाहन टकराने से  होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके

 2.न्यू पुलिस कंट्रोल रूम के पास  कन्वैक्स मिरर लगाया गया
उपयोगिता- कन्वैक्स मिरर के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम के पास स्थित ब्लाइंड स्पॉट (अंधा मोड़) पर वाहन चालकों को सामने से आ रहे वाहनों का दृश्य प्रदर्शित होगा, जिससे होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को काम किया जा सकता है।
     उक्त कार्यों के द्वारा ट्रैफिक पुलिस द्वारा  सड़क दुर्घटनाओं को कम कर आमजन को सुरक्षित आवागमन प्रदान किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

error: Content is protected !!