Friday, January 23, 2026
news update
Movies

54 के हुए सोहेल खान, सलमान की खास दोस्त यूलिया वंतूर ने दी शुभकामनाएं

मुंबई,

बालीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ कथित अफेयर को लेकर सुर्खियों में आई गायिका-अभिनेत्री यूलिया वंतूर ने शनिवार को सोहेल खान के 54वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।

यूलिया ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सोहेल की डांस करती एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में सोहेल डेनिम लुक में काफी दिखाई पड़ रहे हैं। यूलिया ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो प्यारे सोहेल खान। आप हमेशा स्वस्थ, प्यारे और खुश रहें।”

हाल ही में यूलिया ने दुबई में रिकी मार्टिन के कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया था। अपनी गायकी और स्टेज प्रेजेंस से उन्होंने दर्शकों को काफी प्रभावित किया था।

यह कॉन्सर्ट 14 दिसंबर, 2024 को दुबई के कोका-कोला एरिना में आयोजित किया गया था। यूलिया ने कलाकार के साथ मंच साझा करने के बारे में भी बात की थी और इसे अपने लिए ‘सपने के सच होने’ जैसा पल बताया था।

उन्होंने कहा, “जब से मैंने गाना शुरू किया है, तब से सालों से मैं इसे महसूस कर रही हूं। यह मेरे लिए एक बेहतरीन पल था। एक कलाकार के तौर पर रिकी मार्टिन के साथ एक ही मंच पर होना बहुत ही संतोषप्रद अनुभव है, जिन्हें मैं वाकई प्यार करती हूं और सराहती हूं। एक इंसान के तौर पर भी उनसे बात करने के बाद पता चला कि वाकई वो बहुत दयालु और मदद करने वाले इंसान हैं, बिल्कुल वैसा ही जैसा मैंने सोचा था। जो लोग मुझे जानते हैं और मुझे फॉलो करते हैं, वे समझते हैं कि मेरे लिए यह कितना बड़ा सपना सच होने जैसा था।”

उन्होंने आगे बताया, “मुझे वाकई गर्व है कि रिकी मार्टिन की टीम और ब्लूब्लड की टीम ने मुझे दुबई में उनके शानदार शो का हिस्सा बनने और परफॉर्म करने के लिए चुना। यह दूसरी बार है जब मैंने इस लिखा है, इसके लिए साइन किया है और इसे संभव बनाने के लिए भरोसा किया है। अगर आप अपने सपनों पर विश्वास करते हैं और उनके लिए कड़ी मेहनत करते हैं, तो वे निश्चित रूप से सच होते हैं।”

error: Content is protected !!