छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में अब तक 01 लाख 41 हजार 578 हितग्राहियों के आवास पूर्ण… 63 हजार 952 का निर्माण तेजी से… CM भूपेश बघेल ने निर्माणाधीन आवासों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए…
इम्पैक्ट डेस्क.
आवासों को पूरा करने के लिए अब तक 261 करोड़ रुपए दिए जा चुके.
नये लक्षित आवासों के लिए बजट के 762 करोड़ में से अब तक 562.54 करोड़ राज्यांश जारी.
रायपुर. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत प्रदेश में अब तक 01 लाख 41 हजार 578 हितग्राहियों को पूर्ण आवासों के लंबित भुगतान के लिए 209 करोड़ रुपए प्रदान किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर निर्माणाधीन 63 हजार 952 आवासों को भी तेजी से पूर्ण किया जा रहा है। इन आवासों को पूरा करने के लिए अब तक 261 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं।
विभागीय जानकारी के अनुसार वर्ष 2019-20 के नये लक्षित आवासों के लिए वर्ष 2022-23 के पहले अनुपूरक बजट अनुमान में राज्यांश की राशि 762 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था, जिसमें से 562 करोड़ 54 लाख रुपए जारी किए जा चुके हैं। विभागीय जनकारी के अनुसार निर्माणाधीन एवं पूर्ण आवासों के लंबित भुगतान के लिए अब तक कुल 2 लाख 05 हजार 530 हितग्राहियों को कुल 470 करोड़ 95 लाख रुपए आबंटित किए जा चुके हैं। यह राशि प्राप्त होने के उपरांत अब तक 4, 813 हितग्राहियों के आवासों को पूर्ण कराया जा चुका है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि जल-जंगल-जमीन और रोटी-कपड़ा-मकान पर सभी का एक जैसा अधिकार है, सभी वर्ग के लोगों के लिए इन मूलभूत मानवीय अधिकारों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा है कि राज्य शासन की योजनाओं से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है, रोजगार के साधन और लोगों की आय में वृद्धि हुई, साथ ही उनका जीवनस्तर भी ऊंचा उठा है। जरूरतमंद ग्रामीणों के आवासों का तेजी से और प्राथमिकता के साथ निर्माण करते हुए शासन ने अपनी जिम्मेदारियों को पूरा किया है।
विभागीय जानकारी के अनुसार बालोद जिले में 6977 हितग्राहियों को 1666.32 लाख रुपए, बलौदाबाजार जिले में 11144 हितग्राहियों को 2457.81 लाख रुपए, बलरामपुर जिले में 9765 हितग्राहियों को 1946.34 लाख रुपए, बस्तर जिले में 4704 हितग्राहियों को 1167.17 लाख रुपए, बेमेतरा जिले में 8470 हितग्राहियों को 1557.81 लाख रुपए, बीजापुर जिले में 719 हितग्राहियों को 153.14 लाख रुपए, बिलासपुर जिले में 7760 हितग्राहियों को 1998.84 लाख रुपए, दंतेवाड़ा जिले में 1485 हितग्राहियों को 513.26 लाख रुपए, धमतरी जिले में 3852 हितग्राहियों को 818.89 लाख रुपए, दुर्ग जिले में 4447 हितग्राहियों को 1020.36 लाख रुपए, गरियाबंद जिले में 10712 हितग्राहियों को 2004.95 लाख रुपए दिए जा चुके हैं।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में 3241 हितग्राहियों को 804.25 लाख रुपए, जांजगीर-चांपा जिले में 8856 हितग्राहियों को 2552.25 लाख रुपए, जशपुर जिले में 13914 हितग्राहियों को 3026.46 लाख रुपए, कांकेर जिले में 5891 हितग्राहियों को 1575.36 लाख रुपए, कवर्धा जिले मे 13938 हितग्राहियों को 2248.09 लाख रुपए, कोंडागांव जिले में 4077 हितग्राहियों को 1249.44 लाख रुपए, कोरबा जिले में 7648 हितग्राहियों को 2161.82 लाख रुपए, कोरिया जिले में 8828 हितग्राहियों को 2312.62 लाख रुपए, महासमुंद जिले में 9806 हितग्राहियों को 2156.92 लाख रुपए जारी किए जा चुके हैं।
मुंगेली जिले में 7899 हितग्राहियों को 2223.76 लाख रुपए, नारायणपुर जिले में 542 हितग्राहियों को 140.84 लाख रुपए, रायगढ़ जिले में 11881 हितग्राहियों को 2984.74 लाख रुपए, रायपुर जिले में 635 हितग्राहियों को 147.82 लाख रुपए, राजनांदगांव जिले में 16646 हितग्राहियों को 3127.24 लाख रुपए, सुकमा जिले में 1329 हितग्राहियों को 394.19 लाख रुपए, सूरजपुर जिले में 5650 हितग्राहियों को 1267.12 लाख रुपए, सरगुजा जिले में 8945 हितग्राहियों को 2532.44 लाख रुपए जारी किए जा चुके हैं।