Saturday, January 24, 2026
news update
Big news

यूक्रेन में अब तक 14 बच्चों समेत 352 आम नागरिकों की मौत… संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बुलाई आपातकालीन बैठक…

यूक्रेन ने रूस को पिछले चार दिनों से कीव के बाहर रोक कर रखा है। इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि, अगले 24 घंटे यूक्रेन के लिए सबसे कठिन होने वाले हैं। वहीं जी 7 नेताओं ने यूक्रेन के विदेश मंत्री से बात की। उन्होंने कहा कि रूस के खिलाफ लड़ाई में सभी देश यूक्रेन का समर्थन जारी रखेंगे। इधर, रूसी हमलों में यूक्रेन के 352 आम नागरिकों की मौत हुई है। इसमें 14 बच्चे भी शामिल हैं। 

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बुलाया विशेष सत्र

यूक्रेन पर रूस के हमलों के बीच संयुक्त राष्ट्र समासभा ने विशेष आपात सत्र बुलाया है। सुबह 10 बजे से यूएनजीए की आपात बैठक शुरू होगी। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद सत्र इसकी अध्यक्षता करेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतिहास में यह 11वां मौका होगा, जब विशेष आपात बैठक बुलाई गई है। 

14 बच्चों समेत 352 की मौत

रूस की ओर से चौतरफा हमलों का दंश यूक्रेन बुरी तरह भुगत रहा है। यूक्रेन की ओर से सोमवार को जारी एक बयान के मुताबिक, पिछले चार दिन में रूसी हमलों में 352 आम नागरिकों की मौत हुई है। इसमें 14 बच्चे भी शामिल हैं। 

error: Content is protected !!