Madhya Pradesh

हड़ताल पर आरटीओ के खिलाफ की नारेबाजी 14 महीने से ऑफिस में नहीं बैठते आरटीओ ?

टीकमगढ़
टीकमगढ़ जिला परिवहन कार्यालय के एजेंट ने आज से हड़ताल शुरू कर दी है और आरटीओ ऑफिस पहुंचकर के जमकर नारेबाजी की आरटीओ पर लगाया काम ना करने का आरोप सोमवार की सुबह 11 बजे से टीकमगढ़ जिला परिवहन कार्यालय में एजेंटों ने अपनी हड़ताल शुरू कर दिया उन्होंने अपनी अपनी दुकान बंद करके आरटीओ ऑफिस पहुंचे जहां पर आरटीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरटीओ पर आरोप लगाया कि पिछले 14 महीने से आरटीओ ऑफिस में नहीं बैठते हैं जिससे सैकड़ो लोगों को काम पेंडिंग पड़े हुए हैं ना ही कोई नया ड्राइविंग लाइसेंस बन पा रहा है मौके पर पहुंचे आरटीओ अनिल शुक्ला ने एजेंट से बात की और कहा कि उनके पास अतिरिक्त प्रभार टीकमगढ़ का है इसलिए वह टीकमगढ़ को समय नहीं दे पा रहे हैं

 प्रशासन को यह ध्यान देना होगा टीकमगढ़ में आरटीओ एजेंट संदीप ने बताया कि  इनको अतिरिक्त प्रभार दिया गया था तब से लेकर 14 महीने का समय बीत गया है और 14 महीने के कार्यकाल में इन्होंने 14 फाइलों पर साइन नहीं किया महीने में एक घंटे के लिए आते हैं कर्मचारियों से गपशप और चाय पी कर चले जाते हैं जिससे सभी एजेंट नाराज है जिसको लेकर सोमवार के सभी एजेंट एकत्रित हुए और rto खिलाफ जमकर कार्यालय में नारेबाजी की आरटीओ सुनील शुक्ला का कहना है कि उनकी पदस्थापना सागर में है और टीकमगढ़ का उनको अतिरिक्त प्रभार दिया गया है टीकमगढ़ छोटी जगह है और सागर संभाग स्तर की जगह है इसलिए उनका अधिकांश समय सागर में देना होता हैं

उन्होंने कहा कि वह इसलिए समय नहीं दे पा रहे हैं प्रशासन को चाहिए कि यहां पर अतिरिक्त आरटीओ की नियुक्ति करें जिससे लोगों की समस्याएं हल हो उधर स्थानीय नागरिक नसीम अली का कहना है कि उन्होंने अपनी बाइक का ट्रांसफर करने के लिए 6 महीने पहले आवेदन किया था लेकिन आरटीओ के आज तक हस्ताक्षर नहीं हुए हैं जिसको लेकर वह एक बार नहीं सैकड़ो बार आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगा चुके हैं