Friday, January 23, 2026
news update
Madhya Pradesh

कौशल विकास और रोजगार मंत्री टेटवाल ने नागदा में वीर तेजा दशमी पर दो दिवसीय मेले का शुभारंभ किया

भोपाल

कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं उज्जैन के गौतम टेटवाल ने गुरुवार को नागदा के पाडल्या कलां में वीर तेजा दशमी के अवसर पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय मेले का शुभारंभ किया। मंत्री टेटवाल ने सर्वप्रथम वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कन्या पूजन किया तथा मेले का शुभारंभ किया।

मंत्री टेटवाल ने इस अवसर पर कहा कि उज्जैन के आसपास के सभी शहरों का विकास भी सिंहस्थ 2028 पर्व के मद्देनजर किया जाएगा। मंत्री टेटवाल ने सभी को अपनी ओर से तेजा दशमी पर्व की शुभकामनाएं दी।

 

error: Content is protected !!