Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

SIT भोपाल में हिंदू लड़कियों से दुष्कर्म के आरोपियों के संगठित नेटवर्क पता लगाएगी

भोपाल
भोपाल में हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर उनके साथ दुष्कर्म की सुनियोजित घटना के तार मध्य प्रदेश के अन्य जिलों से भी जुड़ने के बाद पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने भोपाल के आईजी (ग्रामीण) अभय सिंह की अध्यक्षता में विशेष जांच दल बनाया है।

जांच दल का मुख्य लक्ष्य आरोपितों के नेटवर्क का पता लगाने को लेकर रहेगा। जांच टीम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पुलिस आयुक्त कार्यालय, सहायक पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी) सीआईडी, एआईजी महिला सुरक्षा और पुलिस अधीक्षक सायबर सेल को सदस्य बनाया गया है। इसकी निगरानी पुलिस मुख्यालय की महिला सुरक्षा शाखा करेगी।

चार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया

वहीं, भोपाल में हिंदू छात्राओं से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग कांड में अशोका गार्डन थाना पुलिस ने रिमांड पर लिए सभी चार आरोपितों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। वहां से फरहान, अली और नबील को जेल भेज दिया गया, जबकि चौथे आरोपित साहिल को जहांगीराबाद थाना पुलिस को पूछताछ के लिए सौंपा गया है। मामले का पांचवां आरोपित साद पहले से जेल में बंद है।

10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित

फरार छठवें आरोपित बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी अबरार की दो-दो थाना पुलिस द्वारा 10-10 हजार का इनाम घोषित है। उसकी गिरफ्तारी के लिए भोपाल पुलिस की टीम पिछले दो सप्ताह से पश्चिम बंगाल और बिहार में डेरा डालकर बैठी है, लेकिन वह बार-बार लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा है।

error: Content is protected !!