Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

सिरोंज तेज रफ्तार से आ रही यात्री बस ने पामाखेड़ी चौराहे पर एक चार वर्षीय मासूम को कुचला, गुस्‍साई भीड़ ने बस फूंकी

विदिशा/ सिरोंज
गुना से सिरोंज तेज रफ्तार से आ रही यात्री बस ने पामाखेड़ी चौराहे पर एक चार वर्षीय मासूम को कुचल दिया। इसमें घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इससे गुस्साए लोगों ने बस में आग लगा दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

हाथ पकड़कर ले जा रहे थे लेकिन छूट गया
जानकारी के अनुसार नटेरन तहसील के ग्राम घिनौची के रहने वाले कल्याण सिंह जाटव अपनी तीन साल की बेटी को गोद में और चार साल के बेटे सूरज का हाथ पकड़कर चौराहे की सड़क पार कर रहे थे।
इसी दौरान उनसे बेटे का हाथ छूट गया। तभी सामने से तेज गति से आ रही शक्ति कंपनी की बस ने बच्चे को कुचल दिया।
इसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इससे गुस्साए लोगों ने बस चालक को रोका तो वह बस खड़ी कर भाग गया।
इससे लोगों का गुस्सा और भड़क गया। इधर,हंगामा होता देख बस में बैठे यात्री भी बस से उतर गए। नाराज लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर दी और आग लगा दी।
मौके पर थोड़ी देर में पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची और आग बुझाने लगी। तब तक बस आधी से अधिक जल चुकी थी।
एसपी रोहित काशवानी के मुताबिक घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
स्थिति नियंत्रण में है। आरोपित बस चालक के खिलाफ प्रकरण कायम कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है।

 

error: Content is protected !!