Friday, January 23, 2026
news update
viral news

साहब मुझे गोली मत मारना, मैं स्वयं हाजिर हूं… हाथ में बोर्ड लेकर थाने पहुंचे 2 हत्यारोपी…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पैक्ट डेस्क.

यूपी के श्रावस्ती जिले में करिया हत्याकांड के दो आरोपियों ने साहब मुझे गोली मत मारना का बोर्ड लगा कर आत्म समर्पण कर दिया। पुलिस के सख्त कार्रवाई के भय से मंगलवार को रामअवतार और पुत राम वर्मा ने थाने पर सरेंडर कर दिया। वहीं पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह की ओर बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है। 

13 जून 2023 को थाना कोतवाली भिनगा क्षेत्र के ग्राम सेमरीचक पिहानी में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई थी। इस दौरान माता प्रसाद उर्फ करिया गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। पिता राधिका प्रसाद की तहरीर पर थाना कोतवाली भिनगा में बड़के उर्फ सोहन लाल वर्मा पुत्र सुरेंद्र बहादुर, पंकज वर्मा पुत्र अनोखी लाल, अनूप वर्मा पुत्र राधेश्याम निवासीगण सेमरीचक पिहानी थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। 

वादी मुकदमा से प्राप्त तहरीर व मुकदमा उपरोक्त के घायल माता प्रसाद गुप्ता उर्फ करिया के मृत्यु हो जाने के कारण मुकदमे में पुत्तीलाल वर्मा पुत्र सुरेन्द्र बहादुर वर्मा, अरविन्द कुमार पुत्र सुरेन्द्र बहादुर, राम अवतार राव पुत्र कामता प्रसाद राव निवासीगण चकपिहानी थाना कोतवाली भिनगा जिला श्रावस्ती, कमला चौधरी पुत्र राम अचल चौधरी निवासी उदईपुर थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती, दिनेश पटेल पुत्र नागेश्वर निवासी राजापुर थाना इकौना जिला श्रावस्ती व पुतराम वर्मा पुत्र पुन्नीलाल वर्मा निवासी बालानगर थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती का नाम बढ़ावा गया था।  पुलिस ने बड़के वर्मा उर्फ सोहनलाल पुत्र सुरेन्द्र बहादुर, पंकज वर्मा पुत्र अनोखी लाल वर्मा, अनूप वर्मा पुत्र राधेश्याम निवासीगण सेमरीचक पिहानी थाना कोतवाली भिनगा को गिरफ्तार किया जा चुका है।
 

error: Content is protected !!