शुभमन गिल बने भारत के नए वनडे कप्तान, क्या रोहित-विराट का वनडे करियर खत्म होने की कगार पर?
|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट में नई कप्तानी की शुरुआत हो चुकी है। शुभमन गिल को भारत की वनडे टीम की कमान सौंपी गई है, और इसी के साथ सबसे बड़ा सवाल उठने लगा है — क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली अब 2027 वर्ल्ड कप खेल पाएंगे?
टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि, “हम 2027 विश्व कप के बारे में अभी बात नहीं करना चाहते, लेकिन टीम के भविष्य के लिए लंबे समय के फैसले जरूरी हैं।” अगरकर ने साफ संकेत दिए कि टीम अब बदलाव की दिशा में बढ़ रही है।
अगरकर ने यह भी कहा कि “रोहित और कोहली जैसे खिलाड़ी लंबे समय से टीम के स्तंभ रहे हैं, लेकिन अब उन्हें ऐसे फॉर्मेट में सीमित किया जा रहा है जो सबसे कम खेला जाता है।”ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा निर्णायक:
अगरकर के इस बयान से यह साफ है कि ऑस्ट्रेलिया दौरा रोहित और कोहली के वनडे भविष्य का फैसला करेगा।
वहीं, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड गॉवर ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा —
“मुझे नहीं लगता कि विराट और रोहित 2027 वर्ल्ड कप में खेलेंगे। टीम अब गिल जैसे युवा कप्तानों के साथ भविष्य गढ़ेगी। यह उनके लिए भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का शानदार मौका है।”
भारत की नई वनडे टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल।
भारत की नई T20 टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।
