Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

श्रीलीला ने ‘भगवंत केसरी’ की नेशनल अवॉर्ड जीत पर जताई खुशी, कहा- ‘ये जीत सभी बेटियों के नाम’

मुंबई,

 तेलुगु सिनेमा की उभरती हुई अभिनेत्री श्रीलीला ने अपनी हाल ही में आई फिल्म ‘भगवंत केसरी’ को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ तेलुगु फिल्म का पुरस्कार मिलने पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने इस जीत को हर उस बेटी के लिए समर्पित किया है जो अपने सपनों को पूरा करने की हिम्मत रखती है।

श्रीलीला ने सोशल मीडिया पर फिल्म के पोस्टर संग एक भावुक कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने इस उपलब्धि को अपने दिल के सबसे करीब बताया और दर्शकों के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद कहा।

श्रीलीला ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “बेटी को शेर बनाओ। यह फिल्म मेरे दिल के सबसे करीब है। आपके असीम प्रेम और समर्थन के कारण यह संदेश अब पूरे देश में फैल रहा है। ‘भगवंत केसरी’ ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है।” उन्होंने फिल्म की टीम और खासतौर से नंदमुरी बालकृष्णा को समर्थन के लिए आभार जताया।

‘भगवंत केसरी’ की कहानी एक पूर्व कैदी की है, जो अपनी गोद ली हुई बेटी को भारतीय सेना में शामिल करने के लिए तैयार करता है। हालांकि, उनका यह मिशन एक निर्दयी बिजनेसमैन के साथ टकराव के कारण चुनौतीपूर्ण हो जाता है। इस फिल्म में श्रीलीला के साथ नंदमुरी बालकृष्णा, काजल अग्रवाल और अर्जुन रामपाल जैसे बड़े कलाकार भी नजर आए हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही श्रीलीला सुपरस्टार पवन कल्याण की ‘उस्ताद भगत सिंह’ में मुख्य भूमिका निभाती दिखेंगी। इस फिल्म में आशुतोष राणा, प्रथिबन, केएस रविकुमार, रामकी, नवाब शाह, बीएस अविनाश, गौतमी, नागा महेश और टेम्पर वामसी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।

‘उस्ताद भगत सिंह’ का निर्देशन हरीश शंकर कर रहे हैं, वहीं नवीन यरनेनी और वाई. रविशंकर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह 2016 की तमिल फिल्म ‘थेरी’ का रीमेक है। फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

 

error: Content is protected !!