Madhya Pradesh

जिले में उल्लास और भक्ति मय तरीके से मनाया गया श्री कृष्ण पर्व

नंद के घर आनंद भयो
 जय कन्हैया लाल की

शहडोल
 मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों तथा विभिन्न धार्मिक स्थानो पर में आस्था, उल्लास व भक्ति मय वातावरण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र और उनसे जुड़ी लीलाओं और प्रसंगों के बारे में व्याख्यान तथा चरित्र चित्रण कार्यक्रम, भव्य शोभा यात्रा, श्री कृष्ण लीलाओं पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए गए ।  महाविद्यालयों तथा स्कूल के विद्यार्थियों को बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र से सीख लेकर हमें उनके आदर्शों और सिद्धांतों को जीवन में आत्मसात करना चाहिये। इसी कड़ी में आज शासकीय कन्या शिक्षा परिसर कंचनपुर में श्री कृष्ण पर्व उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री आनंद राय सिन्हा व काफी संख्या में बालिकाए उपस्थित थी।