Saturday, January 24, 2026
news update
cricket

श्रेयस अय्यर ने कहा- उन्हें कभी लगा ही नहीं कि विराट कोहली रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं

नई दिल्ली
विराट कोहली ने रविवार 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो चुका है। हालांकि, इससे पहले विराट कोहली रनों के लिए थोड़ा सा संघर्ष कर रहे थे, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर उन्होंने भी दिखा दिया कि वे दमदार फॉर्म में हैं। यही बात विराट कोहली के साथ काफी देर तक बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर ने कही है। श्रेयस अय्यर ने कहा है कि उन्हें कभी लगा ही नहीं कि विराट कोहली रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। विराट रनों के लिए हमेशा भूखे रहते हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 56 रनों की पारी पाकिस्तान के खिलाफ खेली। इस मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रेयस ने अपने साथी बल्लेबाज विराट को को लेकर कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि विराट कोहली रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यह उनकी मानसिकता है, जो उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में अपनाई है। वह हमेशा रन बनाने के लिए भूखे रहते हैं। मुझे याद है- कल, वह अभ्यास सत्र के लिए हमसे लगभग एक घंटे पहले आए थे – वह हमेशा की तरह ही शानदार दिख रहे थे, इसलिए मुझे कभी लगा ही नहीं कि वह रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।"

श्रेयस अय्यर और विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी के बाद स्पष्ट हो गया था कि भारतीय टीम इस मैच को हारने वाली नहीं है, क्योंकि दूसरा विकेट 100 रन पर गिरा था और फिर तीसरे विकेट के बाद स्कोर भारत का 214 रन था। विराट कोहली उस समय शतक के करीब पहुंच रहे थे। हालांकि, एक समय ऐसा भी लग रहा था कि उनका शतक शायद पूरा नहीं होगा, लेकिन अक्षर पटेल ने पूरी कोशिश की कि विराट ज्यादा से ज्यादा गेंद खेलें और अपना शतक पूरा करें, क्योंकि उन्होंने जिस तरह की पारी खेली, वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शतक ही डिजर्व करते थे।

error: Content is protected !!