Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

केरल में जेलर 2 की शूटिंग शुरू, फैंस ने किया वेलकम

मुंबई

साल 2023 में 'जेलर' से जबरदस्त तहलका मचाने के बाद रजनीकांत अब 'जेलर 2' से धमाका करने को तैयार हैं। उन्होंने इसकी शूटिंग शुरू कर दी है, जो फिलहाल केरल में चल रही है। रजनीकांत हाल ही केरल पहुंचे, और वहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर ही रजनीकांत को फैंस की भीड़ ने घेर लिया, जिसके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

एक वीडियो और चर्चा में हैं, जिसमें होटल का स्टाफ 'थलाइवा' रजनीकांत का गर्मजोशी के साथ स्वागत करता नजर आया। रजनीकांत स्टाइल में पहुंचे और जैसे ही गाड़ी से उतरे तो होटल के स्टाफ ने गेट पर ही उनकी आरती उतारी। इस अंदाज को देख रजनीकांत फिदा हो गए और शुक्रिया अदा किया।

रजनीकांत का केरल में ग्रैंड वेलकम, राम्या कृष्णन भी पहुंचीं

राम्या कृष्णन भी 'जेलर 2' की शूटिंग के लिए केरल पहुंच चुकी हैं। वह भी इस फिल्म में अहम रोल में नजर आएंगी। मालूम हो कि रजनीकांत केरल में 20 दिनों तक रहेंगे और शूट करेंगे। फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग में मार्च 2025 में हो गई थी, और अब दूसरा शेड्यूल केरल' में चल रहा है।

रिटायर्ड जेलर टाइगर मुथुवैल की वापसी

14 जनवरी को मेकर्स ने 'जेलर 2' का प्रोमो रिलीज किया था, जिसमें प्लॉट और आगे की कहानी को लेकर तो कुछ नहीं बताया गया, पर इतना जरूर पता चला कि दूसरे पार्ट में अब रिटायर्ड जेलर टाइगर मुथुवैल पांडियन की वापसी होगी।

'जेलर' ने की थी इतनी कमाई

'जेलर' के कलेक्शन की बात करें, तो साल 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म ने देशभर में 348.55 करोड़ और वर्ल्डवाइड 604.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म को नेलसन दिलीप कुमार ने डायरेक्ट किया था।

error: Content is protected !!