शिवराज चौहान ने चौथी बार ली मध्य प्रदश के मुख्यमंत्री पद की शपथ…
- इम्पेक्ट न्यूज डेस्क. भोपाल।
शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार सोमवार की रात 9 बजे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ सादे शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ली। इससे पहले, शाम करीब छह बजे उन्हें बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था।
शिवराज चौहान को पार्टी दफ्तर में आयोजित एक बैठक के दौरान चुना गया। बैठक में दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश के पर्यवेक्षक अर्जुन सिंह और राज्य के प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे भी शामिल हुए।
चौथी बार शिवराज ने ली सीएम पद की शपथ
पहली बार वह 29 नवंबर 2005 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे। इसके बाद वह 12 दिसंबर 2008 में दूसरी बार सीएम बने। 8 दिसंबर 2013 को शिवराज ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली थी।
Bhopal: BJP’s Shivraj Singh Chouhan takes oath as the Chief Minister of #MadhyaPradesh, at Raj Bhavan. pic.twitter.com/nJuy5TCQR2
— ANI (@ANI) March 23, 2020