Friday, January 23, 2026
news update
TV serial

शिव शक्ति एक्टर योगेश महाजन का हार्ट अटैक से निधन

मुंबई  

'शिव शक्ति- तब त्याग तांडव' फेम एक्टर योगेश महाजन का निधन हो गया। दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मौत हो गई। उन्होंने इस शो में गुरु शुक्राचार्य का किरदार निभाया था। रविवार, 19 जनवरी 2025 को उन्होंने अंतिम सांस ली। इसके पहले अभी 23 साल के एक टीवी एक्टर अमन जायसवाल की सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी और अब इस घटना के बाद टीवी जगत में शोक का माहौल है।

'आज तक' की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर योगेश महाजन का निधन उनके फ्लैट में हुआ था। सेट के पास ही उनका अपार्टमेंट था। बताया जा रहा है कि जब वह शूटिंग पर नहीं आए तो क्रू मेंबर्स ने घर जाकर देखा और जब दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला तो उन्हें तोड़ना पड़ा।

योगेश महाजन फ्लैट में थे
योगेश महाजन फ्लैट में बेसुध हालत में मिले। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर्स ने भी उनकी मौत की पुष्टि कर दी थी और बताया था कि ये हार्ट अटैक के कारण हुआ है। उनके को-एक्टर्स सदमे में हैं। सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं। बताया कि वह मजाकिया स्‍वभाव के थे।

योगेश महाजन के परिवार में कौन
योगेश महाजन के परिवार में उनकी पत्नी है और एक सात साल का बेटा है। जिसके सिर से पिता का साया उठ गया है। उनका अंतिम संस्कार 20 जनवरी को 11 बजे गोरारी-2 श्मशान भूमि में हुआ। किसान परिवार में 1976 में जन्में योगेश बिना किसी गॉडफादर से इंडस्ट्री में आगे बढ़ रहे थे। इन्होंने मराठी इंडस्ट्री में भी काम किया है।

error: Content is protected !!