Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

कांग्रेस नेताओं के प्रदेश कार्यालय नहीं पहुंचने पर जमकर भड़के शिव डहरिया

रायपुर

धमतरी में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया है. इस मामले को लेकर कांग्रेसी आज राज्य निवार्चन आयुक्त से मुलाकात करेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग जाने से पहले रायपुर निकाय चुनाव के प्रभारी शिव डहरिया तय समय पर कांग्रेस नेताओं के प्रदेश कार्यालय नहीं पहुंचने पर जमकर भड़के और राजीव भवन से वापस लौट गए.

प्रदेश कार्यालय में कुछ नेताओं ने शिव डहरिया को मनाने की कोशिश की, लेकिन वो वापस लौट गए. बता दें कि भाजपा ने कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा को निगम का ठेकेदार बताकर आपत्ति जताई थी. इस मामले में गुरुवार को सुनवाई के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने कांग्रेस महापौर प्रत्याशी का नामांकन निरस्त कर दिया. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था. वहीं इस मामले को लेकर न्यायालय जाने की बात भी कही थी.

error: Content is protected !!