‘छी मैं नहीं खा रहा यहां’… कॉलेज मेस में पैरों से बन रही थी आलू की सब्जी; वीडियो वायरल… देंखे video…
इम्पैक्ट डेस्क.
‘शुद्ध भोजन’, बाजार में होटलों पर आसानी से इसे पढ़ा जा सकता है। घर में भी चर्चा सिर्फ साफ सुथरे भोजन की होती है। अब जो यह ताजा मामला सामने आया है, इसका साफ-सफाई से कोई लेना देना नहीं है। ऐसा सिर्फ कहा नहीं जा रहा है बल्कि वीडियो में भी ‘साफ’ नजर आ रहा है। दरअसल, एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां एक व्यक्ति कथित तौर पर उन आलुओं पैरों से कुचल रहा है, जो सब्जी के तौर पर थाली में पहुंचेंगे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक वीडियो वायरल हुआ है। चुपके से रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स तबेले चल रहा है। अब वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि यह एक यूनिवर्सिटी की मेस है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी की किचन का है, जिसे एक छात्र ने चुपके से रिकॉर्ड किया है (लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है)।
वीडियो सामने आते ही छात्रों में जमकर नाराजगी है। साथ ही वीडियों में किचन में गंदे तरीके से खाना बनाए जाने की प्रक्रिया पर भी सवाल उठ रहे हैं। वीडियो के साथ लिखा गया है, ‘हरियाणा के सोनीपत स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में मेस का खाना तैयार होते हुए वीडियो वायरल हो गया है। गंदगी और साफ-सफाई की धज्जियां उड़ाते इस वीडियो को देखकर छात्र परेशान हो गए हैं।’
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि वह अब आगे यहां खाना नहीं खाएगा। एक यूजर ने लिखा, ‘इतनी महंगी यूनिवर्सिटी में आप ऐसी खराब जीवनशैली की उम्मीद नहीं कर सकते।’ एक यूजर ने तो सरकार पर ही सवाल उठा दिए और लिखा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हजारों वीडियो मौजूद हैं।