शिंदे गुट ने जीती पहली लड़ाई… BJP के राहुल नार्वेकर बने महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर…
इम्पैक्ट डेस्क.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का समर्थन कर रहे शिवसेना के बागी विधायक 12वें दिन शनिवार शाम गोवा से मुंबई लौट आए। राज्य विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र रविवार से शुरू हुआ। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी के राहुल नार्वेकर ने जीत हासिल की। उन्हें कुल 164 वोट मिले हैं। इसके बाद कल नई सरकार का शक्ति परीक्षण भी होगा। स्पीकर के चुनाव के बाद यह राह काफी आसान दिख रही है। आपको बता दें कि आज सुबह शिंदे गुट के विधायकों ने महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना विधायक दल का दफ्तर सील कर दिया था।
सपा के विधायकों ने किसी को नहीं दिया वोट
महाराष्ट्र विधानसभा में स्पीकर के चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के दोनों विधायकों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।