Friday, January 23, 2026
news update
Movies

शहनाज गिल ने खोला Bollywood का सच, कहा – मुझे शो पीस की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है

मुंबई

एक्ट्रेस शहनाज गिल को लोग काफी पसंद करते हैं. शो ‘बिग बॉस 13’ में आने के बाद काफी मशहूर हो गई हैं. उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में भी काम किया है. हाल ही में उन्हें ‘बिग बॉस 19’ में देखा गया था. वहीं, अब उन्होंने अपने इंटरव्यू में हिंदी और पंजाबी सिनेमा के बारे में कई बातें कही हैं.

मुझे शो पीस की तरह इस्तेमाल किया

बता दें कि शहनाज गिल ने फरीदून शहरयार से बातचीत में बताया है कि उन्होंने अपने प्रोजेक्ट में पैसा क्यों लगाया है? बातचीत करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- ‘मुझे अच्छी स्टोरीज नहीं मिल रही हैं. मुझे फिल्मों में शो पीस की तरह इस्तेमाल किया गया. मुझे एक ही तरह की कहानियां मिल रही थीं, जिनमें कुछ भी नया नहीं था और कोई अच्छा संदेश भी नहीं था. ऐसे में मैंने सोचा कि खुद पर पैसा लगाना सही रहेगा.’

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि पिछले 5 सालों से उन्हें पंजाबी फिल्मों के ऑफर आ रहे थे. हालांकि वह अच्छी फिल्म के इंतजार में थीं. कुछ ऐसा जिससे पंजाबी फिल्म में उनकी वापसी अच्छी तरह से हो सके. पंजाबी फिल्मों में काम करने पर शहनाज ने कहा ‘कई लोग मुझसे कहते हैं कि मैंने पंजाबी फिल्मों में वक्त बर्बाद किया. हालांकि ऐसा नहीं है. मैंने यहां बहुत कुछ सीखा है. पंजाबी इंडस्ट्री बहुत बड़ी है. बॉलीवुड फिल्में तब तक नहीं चलतीं जब तक उनमें पंजाबी गाना न डाला जाए.

वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल को आखिरी बार पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी’ में देखा गया. एक्ट्रेस ने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया था और इसका निर्देशन अमरजीत सिंह सरोन ने किया था.

error: Content is protected !!