आईपीएल 2025 के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर की टूर्नामेंट शुरू होने से पहले किस्मत चमक सकती है
नई दिल्ली
आईपीएल 2025 के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की टूर्नामेंट शुरू होने से पहले किस्मत चमक सकती है। दरअसल, उन्हें ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स की ओर से सीजन 18 में खेलने का मौका मिल सकता है। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार, शार्दुल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की जगह लेंगे, जो एसीएल की चोट और उसके बाद पिंडली में खिंचाव के कारण बाहर हो गए हैं।
ना तो टीम की ओर से और ना ही आईपीएल की ओर से इसके पुष्टि की गई है, मगर रिपोर्ट में कहा गया है कि शार्दुल को पहले ही इस फैसले के बारे में सूचित कर दिया गया है और वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने शुरुआती मैच के लिए टीम के साथ विशाखापत्तनम जाएंगे।
शार्दुल ठाकुर के एलएसजी में शामिल होने से टीम के बॉलिंग अटैक को मजबूती मिलेगी। लखनऊ की टीम फिलहाल अपने चोटिल गेंदबाजों से परेशान चल रही है। फ्रैंचाइजी के पास अभी तक पूरी तरह से फिट तेज गेंदबाजों का ग्रुप नहीं है। घुटने की चोट से उबरने के बाद से आवेश खान टीम से नहीं जुड़े हैं, जबकि आकाश दीप और मयंक यादव बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में बने हुए हैं।
विशेषकर मयंक को लगातार चोटों से जूझना पड़ रहा है, जिसके कारण वह पिछले साल अक्टूबर से किसी भी प्रतिस्पर्धी मैच में भाग नहीं ले पाए हैं। मयंक के रिहैब में कई तरह की परेशानियां रही हैं, जिसमें साइड स्ट्रेन से लेकर हैमस्ट्रिंग की समस्या, उसके बाद बाईं ओर की पीठ की चोट और अब दाईं ओर की समस्या शामिल है। हालांकि उन्होंने नेट्स में कम गति से गेंदबाजी करना फिर से शुरू कर दिया है, लेकिन उनकी मैच फिटनेस एक बड़ी चिंता बनी हुई है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि भले ही मयंक को आईपीएल टीम में शामिल होने के लिए सीओई से मंजूरी मिल जाए, लेकिन पूरे टूर्नामेंट का वर्कलोड संभालना एक बड़ी चुनौती होगी।