Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

धनुष की फिल्म ‘इडली कडाई’ में हुयी शालिनी पाडे की एंट्री

मुंबई,

धनुष के निर्देशन में बन रही फिल्म 'इडली कडाई' की स्टार कास्ट में शालिनी पाडे शामिल हो गयी हैं। शालिनी पांडे भारतीय सिनेमा में उभरती हुई सितारों में से एक मानी जाती हैं। अपने डेब्यू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' से लेकर हाल ही में रिलीज़ हुई 'महाराज' तक, उन्होंने अलग-अलग किरदार निभाकर अपने अभिनय से अपने आप को साबित किया है। शालिनी पांडे को धनुष की अगली निर्देशित फिल्म 'इडली कडाई' में कास्ट किया गया है।

धनुष द्वारा निर्देशित फिल्म इडली कडाई शालिनी की तमिल सिनेमा में कमबैक मानी जा रही है। इस फिल्म में शालिनी एक ऐसा किरदार निभाएंगी जो दर्शकों को बेहद आकर्षित करेगा।'इडली कडाई' के अलावा, शालिनी पांडे एक्सेल एंटरटेनमेंट की 'डब्बा कार्टेल' और 'बैंडवाले' में भी नजर आएंगी।

 

error: Content is protected !!