Movies

25 वर्ष पूरे होने के जश्न में दोबारा रिलीज होगी शाहरुख खान की यह फिल्म… ऐसे खरीद सकते हैं टिकट…

इंपैक्ट डेस्क.

फिल्ममेकर करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ को 25 साल पूरे होने वाले हैं। 16 अक्तूबर को फिल्म को 25 वर्ष पूरे हो जाएंगे। फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी नजर आई थीं। फिल्म में इनके लव ट्रायंगल को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म ने दुनिया को बताया कि प्यार दोस्ती है। आज भी दर्शक इस फिल्म को उसी उत्साह के साथ देखना पसंद करते हैं। फिल्म के गाने और डायलॉग्स आज भी लोगों के जहन में बसे हैं।

25 मिनट के अंदर बिके फिल्म के टिकट
‘कुछ कुछ होता है’ की रिलीज को 25 साल पूरे होने के जश्न में मेकर्स ने एक बार फिर से इस फिल्म को थिएटर्स में रिलीज करने का ऐलान किया है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। ‘कुछ कुछ होता है’ को 15 अक्तूबर 2023 को चुनिंदा सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि फिल्म के सभी टिकट महज 25 मिनट के अंदर ही बिक गए हैं। 

मेकर्स ने टिकट बुकिंग के लिए साझा किया लिंक

बता दें कि ‘कुछ कुछ होता है’ के 25 वर्ष पूरे होने के जश्न में मेकर्स ने घोषणा की है कि दर्शक इस फिल्म को महज 25 रुपये की किफायती कीमत पर देख सकेंगे। मेकर्स ने इंस्टाग्राम बायो में ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए एक लिंक साझा किया है। इतने वर्षों बाद भी फिल्म को लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। दर्शक आज भी शाहरुख, काजोल और रानी मुखर्जी की फिल्म को बेहद पसंद करते हैं। 

बी प्राक रीक्रिएट करेंगे फिल्म का यह गाना

वहीं अगर आप ‘कुछ कुछ होता है’ को ओटीटी पर देखना चाहते हैं, तो आप इसे आसानी से देख सकते हैं। नेटफ्लिक्स से लेकर प्राइम वीडियो तक यह फिल्म सभी पर उपलब्ध है। इसके अलावा टीवी पर भी यह फिल्म आए दिन देखने को मिलती है। इसी बीच एक और खबर सामने आ रही है कि फिल्म के 25 वर्ष पूरे होने पर बी प्राक इसके फेमस गाने ‘तुझे याद ना मेरी आई’ को रीक्रिएट करने जा रहे हैं। हालांकि कुछ फैंस को यह बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। ऐसे में देखना दिलचसल्प होगा कि यह गाना पुराने वाले की तरह लोगों को पसंद आएगा या इसका नया वर्जन लोगों को निराश करेगा।