Politics

फिल्म जवान में शाहरुख खान ने बोला केजरीवाल वाला ये डायलॉग… AAP ने वीडियो दिखा किया दावा…

इम्पैक्ट डेस्क.

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख की फिल्म जवान पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म के डायलॉग्स की भी खूब चर्चा हो रही है। इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) को भी फिल्म का एक डायलॉग ‘अपना’ लग रहा है। दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी ने फिल्म का एक डायलॉग बताते हुए कहा है कि यह बात तो अरविंद केजरीवाल भी कई सालों से कहते आ रहे हैं।


आम आदमी पार्टी ने गुरुवार रात केजरीवाल के भाषण का एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि जवान फिल्म में शाहरुख खान ने एक डायलॉग में वही बातें कहीं हैं जो केजरीवाल भी कहते आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी के मुताबिक, शाहरुख इस डायलॉग में कहते हैं- डर, पैसा, जात-पात, धर्म, सम्प्रदाय के लिए वोट देने की बजाय जो आपसे वोट मांगने आए, आप उससे सवाल पूछें
– पूछो उससे कि मेरे लिए अगले 5 साल में क्या करोगे?
– अगर परिवार में कोई बीमार हो जाये तो उसके इलाज के लिए क्या करोगे?
– मुझे नौकरी दिलाने के लिए क्या करोगे?
– देश को आगे बढ़ाने के लिए क्या करोगे?

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह इसी तरह की बात करते सुनाई दे रहे हैं। केजरीवाल कहते हैं, ‘कोई धर्म के नाम पर वोट मांगता है, कोई जाति के नाम पर वोट मांगता है, मैंने आज तक ऐसी कोई दूसरी पार्टी नहीं देखी जो आकर कहे कि आपके लिए स्कूल, अस्पताल बना दूंगा इसलिए वोट दे दो। इधर-उधर की बात नहीं करेंगे। आपके बच्चों की बात करेंगे आपके भविष्य की बात करेंगे। मैं आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाऊंगा। सबका इलाज मुफ्त होगा, इलाज, टेस्ट मुफ्त होगा। हर बेरोजगार के लिए रोजगार का इंतजाम करेंगे और जब तक रोजगार नहीं मिलता भत्ता मिलेगा।’