Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

बिलासपुर में किराये के घर में पकड़ा सेक्स रैकेट, 5 महिलाओं समेत 16 लोगों को पकड़ा

बिलासपुर.

बिलासपुर में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने दबिश देकर जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया है। इस खुलासे से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से दलाल समेत पांच महिलाओं समेत 16 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिनके पास से पुलिस ने 65,000 से अधिक नगद रुपये, 26 मोबाइल और कार समेत आपत्तिजनक वस्तुएं जब्त कीं। पकड़ी गई महिलाएं ज्यातर दूसरे राज्य की बताई जा रही हैं।

दरअसल सकरी थाना क्षेत्र के अमीरी में बीते कुछ समय से किराए के मकान में जिस्मफरोशी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा था। सकरी पुलिस की छापामारे के बाद देह व्यापार से जुडे़ बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो सकरी पुलिस को सूचना मिली कि अमेरी व आसमा सिटी में काफी दिनों से सेक्स रैकेट का अवैध धंधा चल रहा है। सूचना के आधार पर सकरी पुलिस ने अलग-अलग टीम बना कर सकरी स्थित आसमा सिटी व अमेरी के कुछ स्थानों पर दबिश दी। पुलिस ने दबिश के दौरान घटना स्थल से अलग-अलग जगहों से पांच महिलाएं समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।

error: Content is protected !!