Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

छत्तीसगढ़-बीजापुर में महिला समेत सात नक्सली गिरफ्तार, प्रचार प्रसार सामग्री बरामद

बीजापुर.

एरिया डॉमिनेशन के दौरान मिरतुर व नेलसनार थाना क्षेत्रों से सुरक्षाबल के जवानों ने एक महिला सहित सात नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से विद्युत वायर, पेंसिल सेल, भारी मात्रा में दवाइयां, नक्सली प्रचार प्रसार की सामग्री, बैनर व पाम्पलेट बरामद किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत नेलसनार से जिलाबल की टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली हुई थी। इस दौरान बांगापाल डोंगरीपारा के जंगल से पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास करते हुए पांच संदिग्ध को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम डीएकेएमएस सदस्य सन्नू उरसा पुत्र (38) स्व. बुधराम उरसा निवासी पोमला, सीएनएम सदस्य मुन्ना उरसा पिता स्व. मंगू उरसा उम्र 38 निवासी पोमरा, सप्लाई टीम सदस्य मेडिकल यूनिट सोमलु उरसा पिता स्व. सन्नू उरसा उम्र 33 निवासी पोमरा, मिलीशिया सदस्य कमलू मड़काम उम्र 28 निवासी पोमरा व मिलिशिया सदस्य विजय कुंजाम पिता सन्नू कुंजाम उम्र 19 निवासी थाना मिरतुर होना बताया। पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से विद्युत वायर, पेंसिल सेल, भारी मात्रा में दवाइयां, नक्सली प्रचार प्रसार की सामग्री, बैनर व पाम्पलेट बरामद किया गया है। पकड़े गए नक्सली संगठन में पांच से छह साल से लगातार सक्रिय होकर काम कर रहे थे। वही दूसरी ओर मिरतुर थाना की कार्यवाही में चेरली विजगुफा के जंगल से दो सक्रिय नक्सलियों को विस्फोटक के साथ पकड़ा गया। इनमें शंकर कारम पिता स्व. बोडडा कारम उम्र 26 निवासी चेरली कोकोडीपारा व पाण्डे कारम पति शंकर कारम उम्र 26 निवासी चेरली कोकोडीपारा थाना मिरतुर शामिल है। पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर, जिलेटिन सटीक, पेंसिल सेल व इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया गया। पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से बरामद प्रतिबंधित सामग्री के परिवहन व रखने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहे जाने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया। नेलसनार व मिरतुर थाना के द्वारा विधि संगत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार नक्सलियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया हैं।

error: Content is protected !!