Friday, January 23, 2026
news update
Big news

शादी में डांस कर रहे युवक की देखते-देखते चली गई जान… दिल दहलाने वाला VIDEO वायरल…

इम्पैक्ट डेस्क.

इन दिनों युवाओं में हार्ट अटैक केस काफी बढ़ गए हैं। इस तरह की परेशानी अमूमन बूढ़े लोगों में होती है, लेकिन युवा भी अब हार्ट अटैक के शिकार होने लगे हैं। तेलंगाना में रिश्तेदार की शादी में डांस कर रहे युवक ने कभी नहीं सोचा होगा कि यह उसकी आखिरी डांस परफॉर्मेंस होगी।

एक चौंकाने वाली घटना में 19 साल के युवक की कथित तौर हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना शनिवार रात को हुई जब महाराष्ट्र का मूल निवासी मुत्यम हैदराबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर निर्मल जिले के पारडी गांव में अपने रिश्तेदार की शादी के रिसेप्शन में डांस कर रहा था। 

युवक जश्न के मूड में था और मेहमानों की मौजूदगी में एक लोकप्रिय गाने पर डांस कर रहा था। डांस करते-करते वह अचानक गिर पड़ा और बेहोश हो गया। मेहमानों को लगा कि यह उसके डांस परफॉर्मेंस का एक्ट हैं लेकिन बहुत देर तक वह नहीं उठा तो वहां मौजूद लोगों को हैरानी हुई। युवक को आनन फानन में नजदीक के भैंसा एरिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

तेलंगाना में चार दिनों में यह दूसरी घटना

डॉक्टरों ने कहा कि युवक बड़ा कार्डियक अरेस्ट हुआ होगा। तेलंगाना में चार दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है। 22 फरवरी को हैदराबाद के एक जिम में वर्कआउट के दौरान 24 साल के एक पुलिस कॉन्स्टेबल की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई।

error: Content is protected !!