सुरक्षा बलों ने जम्मू एवं कश्मीर के रियासी जिले में आईईडी, हथियार व गोला-बारूद बरामद किया
जम्मू
सुरक्षा बलों ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के रियासी जिले में हथियारों और गोला-बारूद के साथ एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया। अधिकारियों ने बताया कि यह बरामदगी रविवार सुबह नौ बजे कोट बुधान वन क्षेत्र से की गई।
उन्होंने बताया कि बरामद हथियारों में नौ इलेक्ट्रिक डेटोनेटर के साथ एक आईईडी, तीन पिस्तौल, तीन मैगजीन, एक किलो विस्फोटक पाउडर, आठ 8.9 वोल्ट डीसी बैटरी, तीन लिथियम आयन 12 वोल्ट बैटरी, तीन इलेक्ट्रिक वायर बंडल (लगभग 50 मीटर), 10 एए सेल (1.2 वी), छह बड़े आकार के चुंबक, सात विस्फोटक सुरक्षा फ्यूज आदि शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
अधिकारियों के मुताबिक, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर से लैस नौ आईईडी और तीन मैगजीन, तीन पिस्तौल, 20 कारतूस, एक किलो विस्फोटक पाउडर, सात विस्फोटक सुरक्षा फ्यूज, विभिन्न प्रकार की 21 बैटरियां, 50 मीटर बिजली के तार, 15 एके असॉल्ट राइफल की गाोलियां, आठ मीटर लंबी रस्सी और एक कंबल भी बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक अभियान अब भी जारी है।