Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

समग्र ईकेवाईसी के कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करने एसडीएम ने दिए निर्देश, ली बैठक

शहडोल
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर श्रीमती अमृता गर्ग ने तहसील कार्यालय जैतपुर के सभागार में पीडीएस के संचालकों, ग्राम पंचायत के पेशा मोबिलाइजरों व सीएससी सेंटर के संचालकों की बैठक ली। उन्होंने कहा की समग्र ईकेवाईसी का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें , कोई भी किसान समग्र ईकेवाईसी से न छूटे इसके लिए सभी मिलकर कार्य करें।
 
एसडीएम ने सीएससी सेंटर के संचालकों को निर्देश दिए कि सीएससी सेंटर के द्वारा समग्र ई-केवाईसी का कार्य किया जाएगा इसके लिए संचालक पटवारियों से सम्पर्क स्थापित करें व समग्र ई-केवाईसी कार्य की राशि लोगो से न ली जाए यह भी सुनिश्चित किया जाए।
 
 बैठक में जनपद पंचायत बुढार अन्तर्गत पी०डी०एस० संचालित समस्त विक्रेताओ को माह अगस्त की खाद्यान्न वितरण के संबंध में भी जानकारी  ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।

error: Content is protected !!