Madhya Pradesh

एसडीएम डिंडौरी ने विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण

एसडीएम डिंडौरी ने विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण

बगैर सूचना के अनुपस्थित पाये गए अधिकारी कर्मचारियों के विरूद्ध की वेतन कटौती की कार्रवाई

 

डिंडौरी
एसडीएम  रामबाबू देवांगन ने आज मंगलवार को डीपीसी कार्यालय, नगरपालिका कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय और जिला शिक्षा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यालय के लिए निर्धारित समय प्रातः 10 बजे से निरीक्षण समय तक बिना सूचना के अनुपस्थित/अवकाश पर पाये जाने वाले अधिकारी कर्मचारियों के विरूद्ध वेतन कटौती की कार्रवाई की है।
          वेतन कटौती किए जाने हेतु कलेक्टर को प्रस्तुत प्रतिवेदन अनुसार एसडीएम डिंडौरी  देवांगन ने डीपीसी कार्यालय से सुखनंदन राठौर, नगर पालिका कार्यालय से खेमलता खम्परिया, नेहा मालवीय, तपस्या दुबे, जनपद कार्यालय से अमन सिंह मरावी, गौतम मरावी, ह्रदय सिंह मरावी, भारत सिंह मरावी, बेजू लाल यादव, दुवार सिंह, अशोक कुमार चंदेल, भगत लाल हथेश्वर, ओमप्रकाश राजपूत, जेके तिवारी, वृन्दा परस्ते, प्रकाश सिंह चंदेल, जिला शिक्षा कार्यालय से रत्ती सिंह सिन्द्राम जिला शिक्षा अधिकारी, नेमचंद तेकाम सहायक संचालक, सुमन तेकाम सहायक संचालक, मातादीन साण्डया भृत्य, प्रकाश धुर्वे, रमेश मरावी ऑपरेटर और स्वेता चौरसिया ऑपरेटर के विरूद्ध एक-एक दिवस का वेतन काटने की कार्रवाई की गई है।