Madhya Pradesh

ज्ञान और विज्ञान का संगम है विज्ञान मेला : मंत्री श्री राजपूत

भोपाल
सरस्वती शिशु मंदिर ज्ञान तथा संस्कारों की पाठशाला है। यहां पर बच्चों को ज्ञान तो मिलता ही है साथ ही वह संस्कार भी मिलते हैं जिन संस्कारों के कारण हमारा भारत पूरे विश्व में जाना जाता है। सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित विज्ञान मेला ज्ञान और विज्ञान का संगम है। यह बात खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पगारा जिला सागर में विद्या भारती मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय विज्ञान मेला में कही।

खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि हमारे बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उन्हें एक मंच की आवश्यकता है। यह मंच विज्ञान मेला के रूप में उन्हें उपलब्ध हुआ है। इन बच्चों में कई बड़े वैज्ञानिक बैठे हुए हैं जो आगे चलकर अपने माता-पिता, क्षेत्र तथा देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करेंगे। सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों में शिक्षा और संस्कार इस तरह के होते हैं कि वह जहां भी रहे उनकी अलग पहचान रहती है।

स्मार्ट क्लास की सौगात
मंत्री श्री राजपूत ने सरस्वती शिशु मंदिर को स्मार्ट क्लास की सौगात देते हुए कहा कि यह स्मार्ट क्लास आप सभी बच्चों के लिए है, जिसमें पढ़ाई करके आप अपने कौशल को और निखार सकते हैं। गौरतलब है कि विद्या भारती मध्य क्षेत्र द्वारा आयोजित विज्ञान मेले में महाकौशल, मध्य भारत, मालवा तथा छत्तीसगढ़ प्रांत की 326 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्राओं को मंत्री श्री राजपूत तथा मंचासीन अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, विद्या भारती के पूर्व क्षेत्र के संगठन मंत्री डॉ. आनंद राव, क्षेत्रीय प्रबंधन कारणी चंद्रदेव जी अष्ठाना, क्षेत्रीय विज्ञान प्रमुख संजय मकडारिया, विभाग समन्वयक राजकुमार, प्राचार्य प्रवीण जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन सहित सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य, दीदी एवं छा़त्र छात्रायें उपस्थित रहे।