इरिकपाल व करितगांव के शिक्षकों की शाला सुरक्षा प्रशिक्षण सम्पन्न…
इम्पैक्ट डेस्क.
जगदलपुर। विकासखण्ड बकावंड के संकुल केंद्र इरिकपाल तथा करितगांव के शिक्षकों को 8 से 10 जून तक तीन दिवसीय शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा विषय पर प्रशिक्षण संकुल केंद्र इरिकपाल में सम्पन्न हुई।
प्रशिक्षण में विभिन्न आपदाओं में बचाव तथा आसानी से हमारे आस पास मिलने वाले सामग्रियों का प्रयोग कर कैसे किसी दुर्घटना में व्यक्ति एवं स्वयं की बचाव कैसे सहज तरीके से किया जा सके, इसका प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर परमेश्वर जोशी, पवन समरथ, सुशांत कोर्राम व दशरथ कश्यप के द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने शाला सुरक्षा के अंतर्गत संरचनात्मक एवं गैर संरचनात्मक सुरक्षा, आपदा जोखिम, बाल संरक्षण के संबंध में सभी शिक्षकों को विस्तार से चर्चा किया गया। प्रशिक्षण में गैस सिलेंडर के लीक होने से बचाव, भूकंप आने से बचाव, बाढ़ आने से बचाव, सांप एवं बिच्छू काटने से प्राथमिक उपचार, अचानक शाला में बच्चों के बेहोश होने पर उपचार आदि के संबंध में विस्तार से बताया गया। किस प्रकार सुरक्षा हेतु छोटी छोटी सामान्य बातों को प्रयोग में लाकर बड़ी बड़ी दुर्घटना से बच सकते है, इसके बारे में इसके संबंध में प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस बीआरसी मोजेश क्रिस्टोफर ने पहुच प्रशिक्षण का अवलोकन किया। उन्होंने प्रशिक्षण की बारीकियों से अवगत कराया। हाई स्कूल इरिकपाल के प्राचार्य जीवन लाल साहू ने नए शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व स्कूलों में आवश्यक तैयारियों के संबंध में बताया, और उन्हें पूर्ण कर लेने का आह्वान किया।
इस दौरान टीपी पांडे, सत्यनारायण राव, सरस्वती श्रीवास्तव, एम वेंक्टरत्नम, रश्मि भदौरिया, वीणा पांडे, लता सेठिया, तिलक जोशी, नीलमणि साहू, मनोज सूर्यवंशी, कुरसो राम ठाकुर, स्मृति मिश्रा, ममता यादव, शत्रुपा दर्रो, शीला बघेल, अंजना कश्यप, दशरथ कश्यप, एसएस जान, रमा किरार, संगीता रंगनाथ, रूपांजना सेत, लीना कलिहारी, फेमीदा खान, पूजा पात्र, भारती, राजेंद्र कलिहारी, रियाज अली, अरुणा नायडू , बलदेव कश्यप, हृदयानंद भारती, कलेश्वरी देवांगन, गोमती नेताम, हेमवती नाग, तारिणी ठाकुर, दामिनी साहू, बनमाली बघेल, सीता मौर्य, रामनाथ बघेल, खोलेश्वर पांडे, सीमा ध्रुव, चारु लता दीक्षित ,भारती सेठिया, रीना दास, कल्पना राय ,अनीता पाणिग्रही, सुषमा शुक्ला सहित संकुल केंद्र इरिकपाल व करितगाव के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।