Big news

रोहित रंजन की याचिका पर सुनवाई के लिए SC तैयार… गिरफ्तारी के बाद हुई थी रिहाई…

इम्पैक्ट डेस्क.

पत्रकार रोहित रंजन की की तरफ से दायर की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए सहमत हो गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वीडियो को ‘गलत तरीके से दिखाने’ को लेकर दर्ज हुए मामलों के खिलाफ रोहित रंजन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। रोहित रंजन के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि नोएडा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। अब छत्तीसगढ़ पुलिस उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है। 

दरअसल, पत्रकार रोहित रंजन के वकील सिद्धार्थ लूथरा ने बताया जमानत मिलने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है। इस मामले में उन्होंने तुरंत सुनवाई की मांग की थी क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें बार-बार हिरासत में लिया जाएगा। इसके बाद याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए सहमत हो गया है।

वहीं इससे पहले राहुल गांधी के एक बयान को गलत संदर्भ में प्रसारित करने के मामले में रोहित रंजन के घर पर छत्तीसगढ़ पुलिस मंगलवार सुबह पहुंच गई थी। इसके बाद गाजियाबाद से लेकर नोएडा तक हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ और दो राज्यों की पुलिस भिड़ती दिखीं। अंत में नोएडा की पुलिस ने रोहित रंजन को हिरासत में ले लिया। 

बता दें कि 1 जुलाई को ‘जी न्यूज’ चैनल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम डीएनए में रोहित रंजन ने राहुल गांधी के केरल में दिए गए एक बयान को उदयपुर की घटना से जोड़ दिया था। यह सब तब हुआ था जब राहुल गांधी ने वायनाड में अपने संसदीय कार्यालय में तोड़फोड़ करने वाले लोगों को माफ करने की बात कही थी और कहा था कि वे बच्चे हैं। लेकिन टीवी के कार्यक्रम में उनके इस बयान को उदयपुर में कन्हैयालाल के हत्यारों से जोड़ दिया गया था।

इस पर कांग्रेस ने सख्त ऐतराज जताया था, जिसके बाद चैनल की ओर से कार्यक्रम के वीडियो का हिस्सा ट्विटर से डिलीट किया गया था। यही नहीं लाइव शो और ट्विटर समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर माफी भी मांगी गई थी। खुद पत्रकार रोहित रंजन ने भी अगले दिन इस मसले पर कार्यक्रम में माफी मांगी थी और गलती को मानवीय भूल बताया था।