Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

सतना की बेटी मीनाक्षी सिंह मिस एशिया यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए हुई सलेक्ट

 सतना
 जिले का स्वाभिमान हर स्तर पर बढ़ाने वाली सतना जिले के एक छोटे से गांव की बेटी मीनाक्षी सिंह ने इस बार अपनी क्षमताओं को बढ़ाते हुए अपने देश का नाम रौशन करने की हैं। ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया है. जानकारी के लिए बता दे कि मीनाक्षी सिंह को अब तक मिस टीन ऐज (क्वीन ऑफ दा हट्स), मिस टीन इंडिया एवं मिस टीन एमपी जैसे कई बड़े अवार्डों से सम्मानित किया जा चुका है, जिसके चलते देश भर के लोगों एवं इन बड़ी प्रतियोगिताओं के आयोजकों की नज़र मीनाक्षी सिंह पर है।

मिस एशिया यूनिवर्स प्रतियोगिता क्या है

सबसे पहले हम आपको इस प्रतियोगिता के बारे में बता दे कि मिस एशिया यूनिवर्स एक वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता है, जिसे मिस यूनिवर्स संगठन द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसमें दुनिया भर के विभिन्न देशों की खूबसूरत लड़कियां भाग लेती

बॉलीवुड डायरेक्टर्स एवं प्रोड्यूसर्स की नज़रे भी मीनाक्षी सिंह पर

बता दे कि मीनाक्षी सिंह जी को हालही में 2 बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स भी ऑफर किए गए है, जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, ये दो प्रोजेक्ट्स उन्हें आदि योगी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी द्वारा ऑफर किए गए थे।

कौन है मीनाक्षी सिंह, आइए बताते है।

2007 में 1 सितंबर को जन्मी मीनाक्षी सिंह अपने माता पिता की एक लौती संतान है, वो सतना जिले के जैतवारा के समीप ग्राम नयागांव की रहने वाली है, उनके पिता माननीय सत्यभान सिंह जी ठेकेदार है एवं उनकी मां श्रीमती कीर्ति सिंह जी जनपद सदस्य है। इस एक और बड़ी उपलब्धि को हासिल करने के बाद मीनाक्षी सिंह जी ने बात चीत के दौरान बताया कि, अब तक उन्होंने काफी सारी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है, और हर प्रतियोगिता में उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर जीत हासिल की है, लेकिन ये चुनौती उनके लिए नई और अलग है, उन्होंने कहा कि वो इसके लिए काफी एक्साइटेड और प्रिपेयर्ड है, निश्चित तौर पर ही वो इस प्रतियोगिता में भी जीत हासिल कर देश का नाम रौशन करेंगी। जानकारी के लिए बता दे कि यूएसए में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता से पहले इसके सिलेक्शन का अंतिम चरण मई के महीने में दिली में आयोजित होना है।

error: Content is protected !!