Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

सतनामी समाज छत्तीसगढ की बैठक ग्राम पिरदा मे संपन्न

रायपुर
 सतनामी समाज छत्तीसगढ के प्रदेश अध्यक्ष कमल कुर्रे ने बताया कि सतनामी समाज के एकीकरण मुहिम को आगे बढाते हुए व युवाओ को मुख्य धारा मे जोडते हुए एक नाम ,एक आवाज, एक समाज के तहत टीम विस्तार का कार्यक्रम आज धरसींवा ब्लाक के ग्राम पिरदा मे बैठक रखा गया ।जिसमे बडी संख्या मे युवाओ ने हिस्सा लिया  साथ में जीतेश भारती को रायपुर जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई कोर कमेटी गठित किया जिसमे हेमलाल भारती, राकेश बघेल, प्रवीन बंजारे, मनोज बारले जयदेव सोनवानी को जिम्मेदारी सौंपी गई एवं निरंतर समाज हित मे कार्य करने की सहमती जताई एवम समाज की दशा दिशा गतिविधि के उपर कैसे हम सब मिलकर कार्य करे इस पर विषेष चर्चा किए जिस पर सभी ने अपना अपना विचार दिए, और सभी  टीम के साथ मिलकर कार्य करने की संकल्प लिए और सभी से युवा टीम में ज्यादा से ज्यादा युवाओ को शामिल होने का आह्वाहन किया गया

 जिससे समाज के लिए हर कार्य को करने में सहयोग मिले। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष कमल कुर्रे , प्रदेश महामंत्री सी एल जोशी  ,प्रदेश महामंत्री मोनी कठौत्रे , प्रदेश महामंत्री  राजा बंजारे ,धरसींवा ब्लाक अध्यक्ष संजय सारंग, नया रायपुर ब्लाक अध्यक्ष विरेंद्र हिरवानी ,रायपुर जिला अध्यक्ष रमेश जांगडे ,जिला संयोजक परमेश्वर टंडन ,जिला संरक्षक रामकुमार मोना खांडे कार्यकारी अध्यक्ष कुमार महेश्वरी, दर्शन मिरी उपाध्यक्ष गोपाल कुर्रे ,सचिव सुरज घृतलहरे ,सचिव जितेश भारती ,सचिव जोहन पाटले ,मिडीया प्रभारी ललित बंजारे,मिडिया प्रभारी प्रविण महेश्वरी, प्रिंस बंजारे, नरेश बंजारे ,मनिष घृतलहरे, प्रविण बंजारे ,रजत कुमार, शिव कुमार, धिरम बघेल,रतन जांगडे ,बल्ला बघेल एवं तेलीबांधा  ,अमलीडिह, भवानी नगर,   ग्राम पिरदा से भारी संख्या मे समाज के युवा सामिल हुए। उक्त जानकारी  मीडिया प्रभारी  लक्ष्मण ,प्रविण ,कुलेश्वर, राहुल,ललित के द्वारा दी गई।

error: Content is protected !!