Madhya Pradesh

रेलवे स्टेशन के भूमिपूजन में आमंत्रण न मिलने पर भड़के सतना महापौर

सतना
 शहर के रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए हाल ही में भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद गणेश सिंह और कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाह उपस्थित रहे। हालांकि, इस कार्यक्रम को लेकर सियासी विवाद पैदा हो गया है। भाजपा के नगर निगम महापौर योगेश ताम्रकार ने कार्ड पर अपने नाम की अनुपस्थिति और आमंत्रण न मिलने पर नाराजगी जताई है।
महापौर दिल्ली करेंगे शिकायत

सतना रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम के कार्ड पर भाजपा सांसद और कांग्रेस विधायक का नाम छपा था, लेकिन स्थानीय राज्यमंत्री और महापौर का नाम शामिल नहीं किया गया था। महापौर ताम्रकार ने इस मामले में रेलवे और पार्टी फोरम में लिखित शिकायत दर्ज कराने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा, 'मुझे अपमानित महसूस हो रहा है और मैं इसकी शिकायत दिल्ली तक करूंगा।'

रेलवे अधिकारियों की चुप्पी

महापौर ने यह भी खुलासा किया कि केंद्रीय रेल मंत्री ने छह महीने पहले इस प्रोजेक्ट का वर्चुअल भूमिपूजन कर दिया था, इसलिए इस कार्यक्रम का कोई विशेष औचित्य नहीं था। भाजपा का गांव की पंचायत से लेकर राष्ट्रपति पद तक कब्जा है, फिर भी रेलवे के आमंत्रण कार्ड पर कांग्रेस विधायक का नाम शामिल किया गया और भाजपा के महापौर और जिले की राज्यमंत्री का नाम गायब रहा। रेलवे के अधिकारियों ने इस सियासी विवाद पर कोई प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया है।

नए स्टेशन की विशेषताएं

सतना में विश्वस्तरीय स्टेशन का निर्माण 265 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। इसे व्यंकटेश मंदिर के लुक पर डिजाइन किया जाएगा और यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। नए स्टेशन में मिनी सिनेमा हॉल, 3 स्टार होटल, 1 हजार गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।