Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

सशस्त्र सीमा बल के जवान पहुंचे रायपुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया स्वागत

रायपुर

19 अप्रैल को नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को देखते हुए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान सोमवार दोपहर को राजधानी रायपुर पहुंचे। जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया और यहां की भौगोलिक स्थिति की जानकारी उन्हें देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान नक्सल क्षेत्रों में तय एसओपी का पालन वे जरुर करें।

इस अवसर पर उपस्थित सीआरपीएफ के कमांडेंट विजय सिंह ने जवानों को नक्सल क्षेत्र में चुनाव के दौरान अपनाए जाने वाले निदेर्शों की जानकारी दी। डीएसपी लाइन निलेश द्विवेदी ने उनका हौसला अफजाई करते हुए उनको बल प्रबंधन के बारे में बताया।

error: Content is protected !!