Saturday, January 24, 2026
news update
National News

सरवन सिंह पंधेर बोले- ‘बातचीत पर सरकार बोल रही झूठ’- कल फिर होगा किसानों का ‘दिल्ली कूच’!

नई दिल्ली
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने एक बार फिर दिल्ली की ओर कूच करने का ऐलान किया है. शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सरकार पर बातचीत को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि किसानों की मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि कल दोपहर 12 बजे 101 किसानों का जथ्था आगे बढ़ेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से अब तक कोई बातचीत का प्रस्ताव नहीं आया है. उन्होंने कहा, "सरकार यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि देश विकास कर रहा है, लेकिन विकास का मापदंड किसानों की दुर्दशा को नज़रअंदाज़ करता है." उनका यह भी कहना है कि सरकार ने बीते दिन जो कदम उठाए,उन पर कई जगहों से प्रतिक्रिया आ रही है.

किसानों का आरोप
दरअसल, किसानों का आरोप है कि सरकार की नीतियां उनके हितों के खिलाफ हैं और कॉर्पोरेट्स के पक्ष में झुकी हुई हैं. किसान चाहते हैं कि MSP को कानून का दर्जा दिया जाए ताकि उनकी फसल का उचित मूल्य तय हो.किसानों का कहना है कि उन्हें बढ़ते कर्ज और बिजली दरों के कारण गंभीर वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है.

'दिल्ली कूच' किसानों की अगली योजना
किसानों की अगली योजना दिल्ली कूच करने कहा है. सरवन सिंह पंधेर के अनुसार, रविवार दोपहर 12 बजे 101 किसानों का जथ्था दिल्ली की ओर प्रस्थान करेगा. पंधेर ने साफ किया कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार किसानों की मांगों को गंभीरता से नहीं लेती.

सरकार और किसान संगठनों के बीच गतिरोध
सरकार और किसान संगठनों के बीच जारी यह गतिरोध लंबे समय से सुलझ नहीं पाया है.सरकार ने दावा किया है कि वह बातचीत के लिए तैयार है और विकास के लिए किसानों के हितों का ध्यान रखा गया है. वहीं, किसान नेताओं का कहना है कि अब तक की बातचीत केवल दिखावे की रही है और उनके वास्तविक मुद्दों को हल करने की कोई कोशिश नहीं हुई है.

error: Content is protected !!